जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है। कुलगाम में 4 अगस्त से, जबकि राजौरी में 5 अगस्त से एनकाउंटर जारी है। कुलगाम की घटना में अब तक तीन जवान शहीद हुए हैं, जबकि राजौरी में पिछले 24 घंटों से जारी एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे जा चुके हैं।
4 अगस्त को कुलगाम के हलान जंगल में आतंकियों ने सेना के टेंट पर फायरिंग की थी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई, जो अब तक जारी है। इस घटना में शक्रवार को 3 जवान घायल हो गए थे। तीनों को श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उसी दिन देर रात तीनों की मौत हो गई थी।
माना जा रहा है कि हमला पीर पंजाल रेंज से घुसपैठ करके आए 3 आतंकियों ने किया था। हमले के बाद आतंकी कुछ हथियार लेकर भाग गए। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए पिछले तीन दिनों से सर्च एंड डिस्ट्रॉय मिशन के लिए आर्मी की पैरा स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। ऑपरेशन में ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।