spot_img

मंदिरा दुकान में सेंध मारकर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Must Read

acn18.com कोरबा / दिनांक 13.07.2022 को प्रार्थी आशीष पाण्डेय पिता कमलाकांत पाण्डेय उम्र 35वर्ष सा. CSEB कालोनी दर्री थाना कुसमुण्डा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 12-13.072022 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा देशी, अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकान गेवरा कुसमुंडा में किसी अज्ञात चोर द्वारा पीछे के दीवाल में सेंधमार कर नगदी रक़म एवं शराब की बॉटल जुमला क़ीमती 35390 रुपये की चोरी कर लिया है। कि प्रार्थी की लिखित आवेदन पर अपराध सदर धारा 457, 380 भादवि का होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा कायम कर विवेचना कार्यवाही लिया से गया था।

- Advertisement -

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा संतोष सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विवेचना दौरान पुलिस को सूत्रों एवं गवाह प्रशांत कुमार के कथनानुसार संदेही दिनेश सिंह कंवर पिता आधार सिंह उम्र 26 वर्ष सा. गजरा बस्ती थाना बाँकीमोंगरा को तलब कर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा पर दिनांक घटना को अपने एक साथी मंगल सिंह कंवर पिता सुद्ध सिंह दोनों साकिन गजरा बस्ती थाना बाकीमोगरा के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया, जो आरोपी के साथी को तलब कर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा भी घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त लोह सब्बल तथा दोनों आरोपियों के पेश करने पर चोरी की गई मशरूका नगदी जुमला 6500 रू. जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा का पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपीगण

01. दिनेश सिंह कंवर पिता आधार सिंह उम्र 26 साल,

02. मंगल सिंह कंवर दिया सुद्धु सिंह कंवर 25वर्ष दोनो साकिनान गजरा बस्ती थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा

बोर पंप चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -