acn18.com मुलमुला/ कच्ची शराब की अवैध रुप से बिकी करने के मामले में जांजगीर जिले की मुलमुला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबरिया डेरा व बुटराभावर में पुलिस को शराब की अवैध रुप से बिक्री किए जाने की सूचना मिली थी जिसके आधार पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और सूरज यादव और संतकुमार पाटले नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 17 लीटर महुआ शराब की जप्ती बनाई है जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जारी है।
मुख्यमंत्री ने ग्राम पुरई में संयुक्त परिवार के साथ किया भोजन