spot_img

मुख्यमंत्री ने ग्राम पुरई में संयुक्त परिवार के साथ किया भोजन

Must Read

आम के नूनचरा अचार और अलसी के भुरके का लिया स्वाद

- Advertisement -

acn18.com रायपुर, 02 अप्रैल 2023

आम के नूनचरा अचार और अलसी के भुरके का लिया स्वाद

अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुरई में किसान श्री देवनाथ साहू के संयुक्त परिवार के बीच उनके घर पर भोजन किया।

24 लोगों के संयुक्त परिवार के सभी सदस्यों ने आदर सम्मान के साथ मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। परिवारजनों ने मुख्यमंत्री व अन्य अतिथि गणों को घर में बना हुआ सात्विक भोजन परोसा। भोजन की थाली में आम के नूनचरा अचार और अलसी के भुरके ने मुख्यमंत्री का विशेष रुप से ध्यान आकर्षण किया और उन्होंने आत्मीयता के साथ इनको स्वाद का आनंद लिया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, श्री राजेंद्र साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष व अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

अतिथिगणों को कांसे की थाली में बिजौरी, पापड़, कढ़ी, चेच भाजी, मुनगा और आलू चना की सब्जी, चावल ,रोटी ,दाल के साथ साथ  मीठे में  सेवई और अनरसा भोजन स्वरूप परोसा गया। परिवार के सदस्य श्री सुरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री को अपने परिवार के बीच पाकर पूरे परिवार के लोग प्रसन्न हैं।

गेवरा खदान में नरईबोध के पास भू-विस्थापितों का प्रदर्शन ,रोजगार की मांग को लेकर बंद कराया कोल डिस्पैच का काम ,पांच घंटे तक कोल परिवहन का कार्य रहा बाधित

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत,छुरी निवासी थी मृतक

Acn18.com/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कटघोरा थाना...

More Articles Like This

- Advertisement -