अलसुबह आबादी वाले क्षेत्र में घूमते दिखे दन्तेल हाथी
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा शहर में निर्मित घोड़ा मंदिर के पास आज सुबह लगभग 4:30 बजे दो हाथियों को विचरण करते देखा गया। कैमरे मैं दोनों हाथियों की गतिविधियां कैद हो गई ।शहर में हाथियों के पहुंचने की खबर से लोगों में दहशत फैल गई है ।वन विभाग अमला सतर्क हो गया है ।लोगों से अपील की जा रही है कि वह भी सावधानी बरते और हाथियों के जहां होने की संभावना हो उस जगह से स्वयं को दूर रखें