spot_img

खैरभावना गांव में पहुंचा दंतैल हाथी,दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट,पुलिस और वन विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर

Must Read

Acn18.com/कुसमुंडा के खोडरी गांव में दिन भर उत्पात मचाने के बाद दंतैल हाथी देर शाम उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरभावना में प्रवेश कर गया। गांव में घुसते ही हाथी एक घर में प्रवेश कर गया जहां रहने वाली दो महिलाएं बाहर आ गई,जिन्हें दौड़ाकर हाथी ने अपने पांव तले रौंद दिया,जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई। मृतकाओं के नाम तीजकुंवर और सूरजा बाई था। दो महिलाओं की मौत से पूरा गांव थर्रा उठा। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को काफी समझाया। वन विभाग की टीम हाथी की लगातार निगरानी कर रही है। खैरभावना गांव से निकलकर हाथी ग्राम कनकी की तरफ बढ़ गया।दंतैल हाथी ने अब तक तीन महिलाओं और पंाच मवेशियों की जान ले ली है। हाथी ने सुबह के वक्त रलिया गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला और पांच मवेशियों की जान ली थी,जबकि रात के वक्त खैरभावना गांव में दो महिलाओं की जान ले ली। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया,कि हाथी इस वक्त काफी आक्रोशित है इस कारण नुकसान पहुंचा रहा है। थमल ड्रोन कैमरे से हाथी पर नजर रखी जा रही है। हाथी के हमले में मारी गई तीनों महिलाओं के मौत के मामले में तात्कालिक रुप से 25-25 हजार की मुआवजा राशि प्रदान की गई है जबकि बाकी के 6-6 लाख रुपयों का मुआवजा जल्द ही दिया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

प्रशासनिक अफसरों के कामकाज से हाईकोर्ट नाराज, कलेक्टर को मिला नोटिस

acn18.com/ बिलासपुर। सरफेसी एक्ट के तहत बंधक जमीन का कब्जा दिलाने में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट...

More Articles Like This

- Advertisement -