acn18.com कोरबा/ अत्याधिक तीव्रता वाले भूकंप से तुर्की कांम्प रहा है। अब तक वहां 40000 के आसपास लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में लोग जख्मी हैं। भारत के द्वारा तुर्की में सहायता अभियान चलाया जा रहा है इधर कोरबा में इतवारी बाजार व्यवसाई संघ निधि तुर्की को मदद भेजने के लिए 17 फरवरी को अभियान चलाना तय किया है।
संकट के दौर में तुर्की को भारत के द्वारा हर स्तर पर सहयोग किया जा रहा है । अब तक भारत सरकार की ओर से कई टीमें वह लगाई गई हैं और लगातार सहायता की जानी जारी है । इसी क्रम में इतवारी बाजार व्यवसाई संघ ने भी तुर्की को सहायता करने का मन बनाया है । भारत सरकार के माध्यम से यह राशि आगे भेजी जाएगी। व्यवसाई संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन ने बताया कि 17 फरवरी को सीतामढ़ी से लेकर कोसाबाड़ी तक धन संग्रह किया जाएगा ।
बताया गया कि इतवारी बाजार क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही प्रयास किए जाएंगे और सभी को यहां की अलग तस्वीर नजर आएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यवसाई संघ के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय और यूपीएचसी का किया निरीक्षण