spot_img

एथेनॉल प्लांट के बहाने शराब बनाने की कोशिश , केडिया डिस्टलरीज को कौड़ियों के दाम दी जमीन, जोगी कांग्रेस को आपत्ति

Must Read

acn18.com कवर्धा / सिर्फ सवा 5 करोड़ रुपया में छत्तीसगढ़ सरकार ने 30 वर्ष के लिए केडिया डिस्टलरीज को कवर्धा में 100 एकड़ जमीन आवंटित की है। एथेनाल निर्माण के नाम पर इस जमीन को लेने के दावे किए जा रहे हैं। जबकि जोगी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जमीन लेने वाली कंपनी ने शराब बनाने उसके नाम से विज्ञापन जारी कराया है। इस तरह से छत्तीसगढ़ को शराब के नशे में बेहोश करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले को लेकर जोगी कांग्रेश दमदार प्रदर्शन करेगी।

- Advertisement -

कवर्धा जिले में शक्कर कारखाना का संचालन काफी समय से किया जा रहा है। इसी क्षेत्र के पास सरकार ने 100 एकड़ जमीन दुर्ग की केडिया डिस्टलरीज को आवंटित की है जो शराब बनाने का काम करती है। बेहद कम राशि पर यह जमीन को लीज पर दिया गया है। एथेनाल निर्माण के नाम से यह जमीन दी गई है। जोगी कांग्रेस के नेता रवि चंद्रवंशी का आरोप है कि कौड़ियों के दाम जमीन देने का आखिर क्या मतलब है और एक तरह से यह उद्योगपति को लाभान्वित करने की कोशिश है।

जोगी कांग्रेसका आरोप है कि एथेनॉल के नाम से ली गई जमीन पर शराब बनाने का काम कंपनी करने वाली है और उसने इसी आशय का विज्ञापन जारी कराया है जिसमें 5 से लेकर 15 वर्ष के अनुभवी लोगों से आवेदन करने को कहा गया है। इस स्थिति में प्रदेश में शराबबंदी का दावा कुल मिलाकर छलावा है।

एथेनॉल निर्माण को लेकर शुरू हुई प्रक्रिया के बीच जोगी कांग्रेस के आरोप ने कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। सवाल उठ रहा है कि अगर कवर्धा में एथेनॉल का निर्माण होना है तो विज्ञापन में शराब क्षेत्र के अनुभवी लोगों को प्राथमिकता क्यों दी जा रही है

भारत की इन नदियों को देखना होगा सबसे खास, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रक्तदान करने के लिए आगे आए कोरबा के पत्रकार.वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में हुआ आयोजन

ACN18.COM कोरबा / तिलक मार्ग स्थित प्रेस क्लब भवन में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में रक्तदान शिविर...

More Articles Like This

- Advertisement -