Acn18.com/राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में गौवंश से भरी गाड़ी को बजरंग दल ने के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा है। इधर आरोपी ड्राइवर ने बजरंग दल के सदस्यों को देख गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, इस कारण आगे जाकर उसने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए बीच रोड पर जा रुकी। हादसे में आरोपी ड्राइवर घायल हो गया है।
पूर्व बजरंग दल संयोजक अंकित त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि धरसींवा थाना क्षेत्र में कई दिनों से गौ तस्करी हो रही है, लेकिन आरोपी उनके हाथ नहीं आ रहे थे।शनिवार रात करीब 11 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि आज फिर गायों को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा है।
जानकारी मिलने पर वे तुरंत अपने साथियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ ओवरब्रिज पर पहुंचे। यहां आरोपी ट्रक ड्राइवर गौवंशों को गाड़ी में भरकर ले जा रहा था। उन्होंने ग्रामीणों के साथ उसका पीछा करना शुरू किया।
जैसे ही ट्रक ड्राइवर को इस बात का आभास हुआ कि उसका पीछा किया जा रहा है, वैसे ही उसने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। इस कारण गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर को तोड़ते हुए बीच रोड पर जा रुकी। इसके बाद बजरंग दल के सदस्यों और ग्रामीणों ने ड्राइवर शैलेन्द्र सिंह (45 वर्ष) को पकड़ लिया। धरसींवा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हादसे में घायल है, उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
ट्रक में 29 गौवंश मौजूद थीं, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। वहीं एक गाय की पूंछ को काट दिया गया था, जिसका इलाज चल रहा है। सभी गायों को रेस्क्यू कर बंजारी स्थित गौशाला में रखा गया है। पूर्व बजरंग दल संयोजक अंकित त्रिवेदी ने बताया कि रात साढ़े 12 बजे के करीब उन्होंने गौवंशों से भरे ट्रक को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।