acn18.com जांजगीर/चांपा जांजगीर जिले के पिंडरी सुकली चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरी बड़ी नहर में तेज रफ्तार ट्रक जा पलटा. रायगढ़ से गोदिया जा रहे ट्रक में मुर्गी दाना भरा हुआ था ट्रक चालक को झपकी आने के कारण उसका नियंत्रण ट्रक से समाप्त हो गया और अनियंत्रित ट्रक नहर में जा घुसा. ट्रक चालक मध्य प्रदेश निवासी 40 वर्षीय राजेश विश्वकर्मा को जांजगीर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है
हनुमान छाप सिक्का के नाम पर ठगी : 6 लाख ठगने वाला फरार आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार