acn18.com धनरास/ ऐसा लगता है कि लोगों को परेशान करने के लिए एनटीपीसी के फ्लाई ऐश डिस्पोज डिपार्टमेंट ने संकल्प ले रखा है। धनरास गाव में स्थित राखड़ बांध आसपास की आबादी के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। ऐसे ही मसले को लेकर यहां पहुंच एनटीपीसी अधिकारियों की ग्रामीणों ने जमकर क्लास ली और उन्हें समस्या हल करने के लिए मजबूर कर दिया।
कोरबा जिले मैं नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के द्वारा जमुनी पाली क्षेत्र अंतर्गत 2600 मेगा वाट बिजली उत्पादन छमता का संयंत्र स्थापित किया गया है। यहां पर प्रतिदिन कई लाख टन कोयला की खपत इस प्रक्रिया में होती है जिसे साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से पूरा किया जाता है। बिजली घर से प्रतिदिन निकलने वाली राख के लिए प्रबंधन ने धनरास गांव में राखड बांध बना रखा है, जहां पर से उड़ने वाली राख वायुमंडल को प्रभावित कर रही है। जबकि लोगों के घरों के सामान से लेकर उनके कपड़े और दूसरे चीजें राख के संपर्क में आने से बेकार हो रही है। बांध के विस्तार के लिए चर्चा करने के लिए पहुंचे एनटीपीसी अधिकारियों को लोगों ने निशाने पर लिया और कहा कि जब तक समस्या हल नहीं होती है उन्हें यहां कोई भी काम नहीं करने दिया जाएगा।
लोगों ने इस प्रकार की समस्या को लेकर कुछ दिन पहले भी प्रदर्शन किया था। लोगों का कहना है कि बिजली उत्पादन के बाद उत्सर्जित होने वाली राख उनके लिए परेशानी का कारण है। इस समस्या को हल करने के लिए नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन कंपनी पूरी ईमानदारी के साथ काम नहीं कर रही है और इसके चलते लोगों की समस्या बढ़ रही है।
चाचा की हत्या करने वाले दो भतीजे गिरफ्तार ,जांजगीर जिले के ग्राम तनौद की घटना