spot_img

तबाही के झटकेः 6.9 की तीव्रता से आया भूकंप, पलटे ट्रेन के डब्बे, घर हुए तबाह, देखें VIDEO…

Must Read

रविवार को एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया है. इस तरह पिछले 24 घंटों के अंदर दूसरी बार यहां पर भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई है और इसने यूजिंग जिले को प्रभावित किया है. इससे पहले शनिवार को भी यहां भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया. यह भूकंप 6.9 की तीव्रता से दक्षिणी पूर्वी ताइवान में आया था. इसके चलते यहां पर एक बिल्डिंग गिर गई थी और सड़कें फट गई थीं.

- Advertisement -

बताया जाता है कि भूकंप के चलते यहां पर कई घरों को नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं भूकंप के चलते ट्रेन के कुछ डिब्बों के भी पलट जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन से यहां पर लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. बता दें कि 7.2 तीव्रता का यह भूकंप युजिंग से 85 किमी पूर्व में दोपहर करीब 12:14 बजे आया.

जानकारी के अनुसार, भूकंप का दायरा करीब 10 किमी था. वहीं ताइवान के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक युली में एक बिल्डिंग से चार लोगों को बचाया गया है. ताइवान रेल प्रशासन के मुताबिक पूर्वी ताइवान में डोंगली स्टेशन पर ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि फायर डिपार्टमेंट ने किसी के घायल न होने की बात कही है. वहीं सीनिक चीक और लिउशिशि माउंटेन इलाकों में करीब 600 लोग फंसे हुए हैं. यहां पर फायर डिपार्टेमेंट ब्लॉक हो चुकी सड़कों को खोलने के प्रयास में लगा हुआ है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

उरगा मण्डल का हजारों की संख्या में महतारी वंदन कार्यक्रम संपन्न

कोरबा में चारों ओर चुनावी सरगर्मी तेज होती नजर आ रही है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगातार सक्रिय...

More Articles Like This

- Advertisement -