spot_img

VIDEO: SP ने रात 1 बजे तक पुलिस अधिकारियों संग किया फ्लैग मार्च, 4 बार पर हुई कार्रवाई

Must Read

भिलाई. दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव इन दिनों एक्शन में है. दुर्ग-भिलाई में इन दिनों रात्रि गश्त कर ग्राउंड में निकल रहे हैं. उनके साथ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की टीम होती है. जो सरप्राइज चेकिंग कर आसामाजिक तत्वों व नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है. संडे रात को भी पुलिस कप्तान ग्राउंड में निकले. रात 11 बजे से पुलिस कप्तान डॉ पल्लव द्वारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव व शहरी क्षेत्र के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों के अभियान के संबंध में चौकी स्मृति नगर में मीटिंग ली गई.

- Advertisement -

मीटिंग के बाद सभी अधिकारियों एवं 100 से अधिक जवानों के द्वारा 25 से अधिक गाड़ियों में शहर को सुरक्षित एवं अपराध मुक्त बनाने की दिशा में फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं एसपी दुर्ग ने किया. स्मृति नगर थाना क्षेत्र की  गली, मोहल्लों, तंग गलियों रिहायशी कॉलोनी से होते हुए मॉल चौक पहुंचे. फ्लैग मार्च के दौरान खुले हुए दुकानों पर खुले होने का कारण पूछा गया, कारण संतोषजनक नहीं होने पर कार्यवाही हेतु नगर पालिका निगम को अलग से पत्र लिखा गया. क्षेत्र में फ़्लैग मार्च के माध्यम से आपराधिक तत्वों में ख़ौफ़ एवं आमजन में सुरक्षा का बोध आ सके व विज़ूअल पुलिसिंग का उदाहरण पेश करने के संबंध में यह अभियान लगातार जारी है .

इसी दौरान शहर के सभी बार को चेक किया गया. चेकिंग अभियान के दौरान अधिक देर तक खुले रहने वाले बारो में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही भी किया गया. इस संबंध में कुल 4 बार पर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए उन्हें बंद करवाया गया जिसमें , प्रिंस बार, ऋषि बार एवं गोल्डन बार पर कार्यवाही भी किया गया.

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएम मोदी-राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस, 29 अप्रैल तक मांगा जवाब, जानिए पूरा मामला 

acn18.com नई दिल्ली/ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल...

More Articles Like This

- Advertisement -