Acn18.com/मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण में संचालित हो रहे ट्रामा सेंटर में लगातार व्यवस्था को लेकर लोग नाराजगी का प्रदर्शन कर रहे हैं। एक बार फिर इसी प्रकार की तस्वीर यहां सामने आई जिसमें एक मरीज की फाइल गुम हो गई। जबकि बिजली गुल होने के साथ-साथ गलत तरीके से भोजन प्रदान करने को लेकर लोग नाराज दिखे। अस्पताल प्रबंधन ने इसे मामले को लेकर संबंधित कर्मियों को नोटिस जारी किया है।
पिछले वर्षों में ट्रामा सेंटर यूनिट का संचालन रायपुर की एक संस्था कर रही थी जिसने कॉविड कालखण्ड के बाद जिम्मेदारी से अपने आप को मुक्त कर लिया। लंबे समय तक बंद रहने के बाद अब ड्रामा का संचालन खुद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कर रहा है। यहां बेहतर उपचार की मंशा से कई प्रकार के जतन करने के बावजूद नतीजे बहुत अच्छे नहीं आ सके हैं। ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखने वाले अभिमन्यु रतिया ने बताया कि उसने अपने एक परिजन को यहां पर उपचार के लिए भर्ती किया है जिसकी फाइल लापरवाही पूर्वक गुमा दी गई और अब उसका उपचार बंद कर दिया गया है। रक्त उपलब्ध कराने के लिए दो रक्तदाता की तलाश कर ली गई थी जिन्हें वापस लौटाना पड़ा है।
ट्रामा सेंटर संचालन किस तरीके से हो रहा है, इसका पता इस बात से चलता है कि बिजली आपूर्ति को लेकर इंतजाम बहुत अच्छे नहीं हैं गर्मी और अंधेरे के बीच मरीजों को यहां परेशान होते देखा गया। मरीज के परिजनों ने भोजन व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई।
मीडिया के द्वारा यहां से जुड़ी समस्याएं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की जानकारी में लाई गई। अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट ने बताया कि शिकायत पर यहां का निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ खामियां मिली है। संबंधित कर्मियों को इसके लिए नोटिस जारी किया गया है।
मरीज को किस तरह से बेहतर सुविधा दी जाए इसके लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के साथ-साथ थे ट्रॉमा सेंटर में आवश्यक कोशिश की जा रही है। इतना सब होने पर भी यहां के कुछ कर्मियों की लापरवाही के चलते व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।