Acn18.com/छत्तीसगढ़ के साथ ही देश के दूसरे राज्यों से सामान लेकर बालको प्लांट पहुंचने वाले ट्रक चालकों को इन दिनों काफी परेशान होना पड़ रहा है। प्रबंधन द्वारा सामान खाली नहीं कराने के कारण चालको को कई कई दिन सड़क पर ही दिन गुजारना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाने के कारण उन्हें यातायात पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। चालकों को लगातार हो रही परेशानी को लेकर परिवहन कर्मचारी संघ ने प्लंाट के चारों गेट पर ताला जड़कर हड़ताल शुरु कर दिया।
लोगों के विरोध प्रदर्शन का यह नजारा बालको प्लांट के सामने का है जहां ट्रक चालकों की परेशानी को लेकर परिवहन कर्मचारी संघ ने प्लांट के चारों गेट पर ताला जड़कर हड़ताल शुरु कर दी है। प्रदेश के साथ ही देश के दूसरे राज्यों से सामान लेकर बालको प्लांट पहुंचने वाले ट्रक चालकों का सामान प्रबंधन द्वारा खाली नहीं कराया जा रहा है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चालक पिछले कई दिनों से मौके पर जमे हुए है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें सड़कों पर ही अपनी वाहन खड़ी करनी पड़ती है जिससे उन्हें यातायात पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं सामान खाली नहीं होने की स्थिती में उन्हें भूखा प्यास रहना पड़ता है। पिछले कई दिनों से समस्या झेल रहे ट्रक चालकों के संबंध में संघ को पता चला तब वे मौके पर पहुंचे और प्लंाट के चारों गेट पर ताला जड़कर प्लांट के मुख्य गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे। संघ की मांग है,कि बालको प्रबंधन ट्रक चालकों को बेवजह परेशान कर रहा है।
परिवहन कर्मचारी संघ का प्रदर्शन दोपहर तीन बजे से शुरु हुआ जो देर रात तक चलता रहा। बावजूद इसके प्रबंधन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। संघ ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि चालकों की समस्या को लेकर जब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जाता वे पीछे नहीं हटेंगे।