spot_img

विदेश की तर्ज पर पर्यटकों को मिलेगी सुविधाएं, पीएम मोदी जल्द दे सकते हैं सौगात

Must Read

acn18.com वाराणसी/ पर्यटकों की वाराणसी पहुंचने की संख्या में दिनों-दिन इजाफा होता जा रहा है. यहां पर्यटकों की सुविधाओं को बेहतर करने स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है. आने वाले दिनों में पर्यटकों को विदेश की तर्ज पर पास की सुविधा मिलेगी. इस पास के माध्यम से पर्यटक सात प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी सौगात देंगे.

- Advertisement -

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी में पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जहां एक पास के माध्यम से पर्यटकों को मंदिर दर्शन, बनारस गंगा घाट की आरती, सारनाथ की लाइट एंड साउंड शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित कुल 7 सुविधाएं मिल सकेंगी. ऐप की मदद से शहर में आने वाले पर्यटकों को प्रमुख स्थलों के बुकिंग की सुविधा एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकेगी. प्रारंभिक तौर पर इसे काशी पास के रूप में भी लोग जानने लगे हैं, लेकिन आने वाले समय में इसके नाम को स्पष्ट कर दिया जाएगा.

कौशल राज शर्मा ने आगे कहा कि काशी में अनेक पर्यटन स्थल हैं और उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने भी पर्यटक पहुंचते हैं. पर्यटकों को ऐप के माध्यम से एक ही प्लेटफार्म पर बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी, जिससे उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी. प्रथम चरण में 7 सर्विस उपलब्ध कराई जा रही है.

कुसमुंडा खदान के भीतर हुआ बवाल

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -