spot_img

कल आएगी दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार-2:मां ने सपने में देखी 12 फीट ऊंची नीले रंग की लड़की, इसी पर जेम्स कैमरून ने लिखी फिल्म

Must Read

acn18.com /दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार- द वे ऑफ वाटर कल रिलीज हो रही है। फिल्म 250 मिलियन डॉलर्स (2000 करोड़ रुपए) में बनी है। दिलचस्प है कि फिल्म अवतार का कॉन्सेप्ट एक सपने से आया। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मां शर्ली कैमरून ने एक सपना देखा था, जिसमें उन्होंने एक नीले रंग की लड़की को देखा जिसकी लंबाई करीब 12 फीट थी। मां ने जेम्स को ये सपना सुनाया तो उन्हें एक ऐसे ग्रह की कहानी का आइडिया आया जिस पर नीले रंग के लोग रहते हैं, जिनकी ऊंचाई 10 से 12 फीट की होती है। ये वो समय था जब जेम्स ने टाइटैनिक बनाने के बारे में भी नहीं सोचा था।

- Advertisement -

इसके बाद उन्होंने पहले टाइटैनिक बनाई और उसके 12 साल बाद अवतार आई। अवतार के 13 साल बाद इसका दूसरा भाग आ रहा है। अवतार से पहले टाइटैनिक दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, फिर 2009 में आई अवतार ने ये रिकॉर्ड तोड़ा। अकेले टाइटैनिक या अवतार ही नहीं, जेम्स कैमरून ने फिल्मों की टेक्नोलॉजी में समय से आगे का प्रयोग किया। अपनी पहली फिल्म द टर्मिनेटर से अवतार-2 तक उनका करियर और फिल्में बनाने का तरीका चौंकाने वाला है। मजेदार बात ये है कि जेम्स अपनी फिल्म लिखने के बाद खुद उसे फिल्माने की तकनीक भी ईजाद करते हैं।

फिल्म के लिए बनाई गई अलग भाषा

इस फिल्म के लिए कैमरून ने 2006 में फिर इस स्क्रिप्ट पर काम किया और फिल्म में दिखाए गए एलियंस के लिए उन्होंने एक अलग भाषा भी बनवाई। जो यूएससी में भाषाविद डॉ. पॉल फ्रॉमर ने बनाई थी। इस भाषा को 1000 शब्दों से बनाया गया था। जिसमें जेम्स कैमरून ने 30 शब्द जोड़े थे। इस फिल्म को बनाने के लिए जेम्स कैमरून ने सेटअप भी अलग से किया था।

वहीं फिल्म अवतार 2 पर नजर डालें तो फिल्म का बजट 2000 करोड़ है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी बाजी मार ली है। इसके अब तक करीब साढ़े पांच लाख टिकट बिक चुके हैं। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज के पहले दिन ही फिल्म दुनियाभर में करीब 180 मिलियन डॉलर (1400 करोड़) की कमाई कर लेगी। फिल्म को दुनियाभर में 52 हजार स्क्रीन्स और भारत में 3 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है।

देखिए वीडियो:अधिवक्ता संघ का एक दिवसीय काम बंद हड़ताल ,अधिवक्ता कमलेश साहू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई से भड़का संघ ,आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एक्सप्लोसिव वाहन के पलटने से इंजीनियर की मौत,एसईसीएल के गेवरा खदान में हुआ हादसा

Acn18.com/एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना में 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी घटना हुई है,जहां एक्सप्लोसिव वाहन के पलटने...

More Articles Like This

- Advertisement -