spot_img

ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपनी राशि …

Must Read

आज का पंचाग दिनांक 22.08.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि रात्री को 03 बजकर 07 मिनट तक दिन मंगलवार चित्रा नक्षत्र सुबह को 06 बजकर 32 मिनट तक आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 17 मिनट से 04 बजकर 52 मिनट तक होगा.

- Advertisement -

मेष राशि – चोट की आषंका. छोटी मोटी सर्जरी की संभावना. कार्य में व्यवधान. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

वृषभ राशि – साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. लोगो से संबंध सुधरेंगे. सर्दी या एलर्जी से संबंधित स्वास्थ्य कष्ट. स्वास्थ्यगत कष्ट की निवृत्ति हेतु. शनि के उपाय – ऊं शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. अपने छोटों को सहयोग करें. काली चीजों का दान करें.

मिथुन राशि – पडोसियों से विवाद संभव. संषय की स्थिति तथा मानसिक अशांति. इगो के कारण रिष्तो में खटास संभव. सूर्य के उपाय करें – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

कर्क राशि – कोई कीमती वस्तु खरीदने के योग. कैष की कमी. स्वास संबंधी बीमारी के कारण परेशानी. कष्ट निवृत्ति हेतु. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

सिंह राशि – साक्षात्कार में सफलता. नये संबंध बनेंगे. दूषित जल के कारण शारीरिक कष्ट. चंद्रमा के उपाय करें. ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

कन्या राशि – आज का एक्जाम अच्छा जायेगा. जाॅब में परिवर्तन के योग. प्रयास करें. घर से दूर हैं तो अपनो से मुलाकात होगी. बृहस्पति के उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें.

तुला राशि – विवाह तय होने की शुभ सूचना मिल सकती है. नये अवसर की संभावना. अधीरता का त्याग करें चोट की संभावना. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

वृश्चिक राशि – आज अच्छी उर्जा रहेगी. आज का दिन दोस्तो तथा परिवार के साथ. वाणी पर संयम बनायें रखें. मंगल के निम्न उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

धनु राशि – आलस्य का त्याग करें. आर्थिक रूप से परेशानी. व्यर्थ विवाद को तुल ना दें हानि संभव. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

मकर राशि – स्थानांतरण की सूचना प्राप्त हो सकती है. परिवार से दूरी हो सकती है. पेट से संबंधित स्वास्थ्य कष्ट. शनि के उपाय आजमायें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

कुंभ राशि – नये कार्य के अवसर प्राप्त होंगे. जीवनसाथी से विवाद. आहार का असंयम कष्टकारी. विवादों से बचें. सूर्य की प्रियता के लिए – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

मीन राशि – विलंब से मानसिक अशांति. यात्रा के दौरान चोरी या हानि से कष्ट. सामान संभाल कर रखें. हानि से बचें. चंद्रमा के निम्न उपाय करें. उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -