spot_img

सीएसईबी कॉलोनी के आवास में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,प्रमोद कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने किया था अपराध दर्ज

Must Read

ACN18.COM कोरबा /कोरबा जिले की दर्री पुलिस ने सीएसईबी कॉलोनी के एक आवास में चोरी के मामले की जांच करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम विनय मुंडा, आशीष दास और सुनील तिर्की बताए गए हैं। इनके द्वारा मौके से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण, नगदी रकम सहित अन्य सामान को बरामद किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि आरोपियों के पिछले रिकॉर्ड के बारे में जांच की जा रही है।

- Advertisement -

दर्री स्थित छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी लिमिटेड के हसदेव ताप विद्युत परियोजना की आवासीय कॉलोनी मैं इसी महीने चोरी की घटना हुई थी। यहां पर रहने वाले प्रमोद लाठियां का परिवार घरेलू काम से गृह जिले गया हुआ था। इसी दरमियान चोरों ने छात्र तरीके से घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों के द्वारा अलमारी व अन्य स्थान पर रखे हुए सोने चांदी के आभूषण वेल्डिंग मशीन सहित कई यहम सामान पार कर दिए गए। दर्री पुलिस थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेने के साथ जांच पड़ताल शुरू की। कई दिनों की मशक्कत के बाद आरोपियों के बारे में जानकारी मिली। मीडिया से बातचीत करते हुए एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पता चला था कि कुछ लोग चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं जिस पर पुलिस एक्शन में आई। आरोपियों के कब्जे से वह सभी सामान बरामद किया गया है जिसकी चोरी यहां से की गई थी पुलिस ने बताया कि प्रकरण में इसी इलाके के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने प्रमोद के आवास पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उनके पिछले आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की जा रही है।औद्योगिक क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में हुई चोरी के कारण पुलिस की चुनौती बड़ी हुई थी । इस प्रकरण को एक टास्क की तरह लेते हुए पुलिस ने न केवल जांच पड़ताल की बल्कि अनुसंधान के कई पहलुओं पर पूरी गंभीरता दिखाई। इस प्रकरण के सुलझने से अधिकारियों में काफी प्रसन्नता है

आधार कार्ड न होने पर भी बंगाल में मिलेगा योजनाओं का लाभ, CM ममता बनर्जी ने किया एलान

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रहस्यमयी ढंग से हुई युवक की मौत,परिजनों को भी नहीं पता मौत का कारण

Acn18.com/कोरबा में एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। परिजनों को भी नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -