Acn18.com/कोरबा के 15 ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाले अजय सिंह के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्हें पता चला,कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान में धावा बोलकर नकदी रकम सहित सामानों की चोरी कर ली। रात को दुकान बंद कर अजय सिंह व उसका परिवार सो गया। सुबह अजय सिंह उठे तक घर का दरवाजा बाहर से बंद था। पड़ोसियों को आवाज देकर दरवाजा को खुलवाया गया। अजय ने दुकान का शटर उठाय तब उन्हें पता चला,कि रात में उनकी दुकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने 48 हजार रुपए नकदी रकम और अन्य सामानों की चोरी कर ली। एक आंकलन के मुताबिक चोरों ने दो लाख रुपयों से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया है। अजय सिंह तत्काल सीएसईबी चौकी पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और वापस लौट गई।अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है,जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है,कि चोरी के इस घटना के आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में हांगे।
किराना दुकान में चोरों ने बोला धावा,दो लाख से अधिक के माल पर हाथ किया साफ,पुलिस ने कुछ संदेहियों को लिया हिरासत में
More Articles Like This
- Advertisement -