Acn18.com/कोरबा जिले में लगातार हो रही आपराधिक गतिविधीयों को लेकर पुलिस काफी सतर्क है और शिकायत मिलते ही कार्रवाई का डंडा चला रही है। इसी कड़ी में मानिकपुर पुलिस ने अनाथ आश्रम के नाम पर चंदा मांगने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है। तीनों जेपी कॉलोनी के मकानों में घूम घूमकर चंदा मांग रहे थे। दो महिला व एक पुरुष उज्जैन में संचालित अनाथ आश्रम के नाम पर चंदा मांग रहे थे। पूछताछ के दौरान कई तरह के बातें सामने आई है। तीनों ने अपना ठिकाना एमपी के गुना में होने की जानकारी दी है और एक गिरोह के साथ काम करने की बात भी स्वीकार की है। यह बात भी पता चला है,कि उनके पास जो दस्तावेज हैं और वो जिस संस्थान के लिए काम करते हैं वो फर्जी है,कहीं न कहीं उनके द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
अनाथ आश्रम के नाम पर मांग रहे थे चंदा,दस्तावेज और संस्थान निकले फर्जी,दो महिला व एक पुरुष गिरफ्तार,बड़ी घटना को दे सकते थे अंजाम
More Articles Like This
- Advertisement -