spot_img

अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा को लेकर होगी जांच , 8 दिन के भीतर सीएमएचओ को दी जाएगी रिपोर्ट

Must Read

ACN18.COM कोरबा/विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अग्नि दुर्घटनाओं को लेकर खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग में संजीदगी दिखा रहा है। इसी के साथ यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्रों में अग्नि सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था हो। इस मामले में विभागीय अधिकारी से प्राप्त पत्र के आधार पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में अग्निशमन की व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है।

- Advertisement -

कोरबा जिले में जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी औऱ पीएचसी संचालित किए जा रहे हैं और इन के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनकी गुणवत्ता को और भी बेहतर करने के लिए लगातार कोशिश जारी हैं। इन सबके बीच यह भी देखा जाना है कि अस्पतालों में अग्नि दुर्घटना के रोकथाम के लिए क्या कुछ जतन किया गया है अथवा क्या कुछ करना बाकी है। जिला आपदा प्रबंधन और अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इसका मुआयना करने का काम जल्द किया जाएगा। 1 सप्ताह के भीतर इस बारे में हम स्वास्थ्य अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेंगे।

प्राथमिकता के आधार पर जन महत्व से जुड़े सभी संस्थानों में अग्नि सुरक्षा को लेकर काम किया जाना आवश्यक है। इसी के साथ वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों को अग्नि जागरूकता से अवगत कराया जाना है.। इस तरह की कोशिशें इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि कई मामलों में हादसे होने पर लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रह जाते हैं। इसलिए संबंधित आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है।

राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम पर हो रहा काम , करतला विकासखंड में सर्वाधिक सफलता मिलने का दावा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -