acn18.com नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 10 नगर निगमो को जीत लिया है। निर्वाचित महापौर बधाई स्वीकार करने में व्यस्त हैं उन्हें जिताने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले भी बधाई देने और स्वीकार करने में व्यस्त हैं। कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और उन्हें टिकट दिलाने व जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के निवास पर भी बड़ी संख्या में पहुंच कर लोग बधाई दे रहे हैं
कोरबा महापौर का प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव जीतने वाली श्रीमती संजू देवी राजपूत के राताखार स्थित निवास पर रविवार की सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कोई मिठाई लेकर पहुंच रहा है तो कोई गुलदस्ता। सभी कोरबा क्षेत्र का नया स्वरूप देखने की कामना लेकर संजू देवी राजपूत से मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं
पूर्वांचल विकास समिति कोरबा के संयोजक अशोक तिवारी, अशोक सिंह, संरक्षक कमलेश यादव ,अध्यक्ष आर ए पांडे ,विवेक सिंह, अंबुज शर्मा, डी एन राय, दीपक ठाकुर, नवीन शर्मा, विजय दुबे, मुरली सिंह, मनोज पांडे ,मनोज सिंह समय अन्य पदाधिकारियो ने श्रीमती संजू देवी राजपूत का समाज की ओर से अभिनंदन किया
प्रदेश के श्रम मंत्री और कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन के कोहड़िया स्थित निवास पर भी नवनिर्वाचित पार्षदों और समाज के वरिष्ठ जनों की आवाजाही चलती रही। पूर्वांचल विकास समिति के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने श्रम मंत्री को बधाई देते हुए कहा की कि अब हम सब मिलकर कोरबा के चौमुखी विकास मैं अपनी भूमिका निर्वहित करेंगे
गौर तलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा नगर निगम में पूर्ण बहुमत के साथ महापौर का पद भी ऐतिहासिक वोट से जीत लिया है। इस जीत से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं है।