Acn18.com कोरबा / कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र में स्थित नेहरू नगर बालको वार्ड क्रमांक 40 में निवासरत ठेका श्रमिक के घर मे चोरों ने धावा बोलकर लगभग 2 लाख रुपये के सामान ले उड़े, जिसकी शिकायत पर बालको पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा हैं की वह दिनांक 4 फरवरी को मजदूरी करने बालको प्लांट गया हुआ था। इसी बीच अफरीन खातून (पत्नी) एवं छोटी बेटी सुफिया परवीन घर पर थे। सायं करीबन 06:30 बजे पत्नी एवं बेटी घर के दरवाजे में ताला बंद कर दूध लेने मार्केट गये थे और दूध लेकर जब वापस लौटे तब देखा कि घर के आंगन का गेट का ताला खुला हुआ है। घर के सामने का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किये तो देखे कि घर का पूरा सामान बिखरा था टीवी एवं फ्रिज को गिराकर तोड़ दिये है एवं आलमारी का दरवाजा को तोड़कर उसमें रखी नगदी रकम 30,000/ रूपये नही है किचन रूम का खिड़की खुला हुआ था किचन रूम के खिड़की को तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर अलमारी के दरवाजा को तोड़कर 30,000/ रूपये सहित घर के टीवी, फ्रिज, ड्रेसिंग टेबल एवं अन्य सामान को तोडफोड कर नुकसान किया हैं। लगभग 2 लाख के नुकसान का अनुमान है।