spot_img

डीएसपीएम के कंप्यूटर सेक्शन में हुई चोरी, इंडक्शन समेत का सामान हुआ पार, सुरक्षा पर सवाल

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/500 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी परियोजना में पिछली रात चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने यहां कंप्यूटर सेक्शन को निशाना बनाया। यहां से काफी सामान चोर ले गए। इस घटना को लेकर सवाल उठ रहा है कि आखिर डीएसपीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन हाथों पर है, वह रात को क्या करते हैं। प्रबंधन की ओर से फिलहाल सीएसईबी पुलिस को इस बारे में अवगत नहीं कराया गया है।

औद्योगिक परियोजनाओं में अलग-अलग कारणों से सुरक्षा पर विशेष जोर दिया जाना है और इसके लिए भारी भरकम फंड की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा कर्मचारियों की ड्यूटी स्विफ्ट के आधार पर है और उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ इस काम को करने के निर्देश प्रबंधन की ओर से दिए गए हैं। ऐसे में क्या कोई कल्पना कर सकता है कि दिन या रात में कोरबा के बिजली घर में चोर घुसने के साथ चोरी कर सके। निश्चित रूप से इसका जवाब नहीं में ही होगा। लेकिन इससे अलग हटकर सीएसईबी की डीएसपीएम बिजली परियोजना में पिछले रात चोरी हो गई। हैरान कर देने वाले अंदाज में चोर भीतर घुस गए और कंप्यूटर सेक्शन को निशाना बनाते हुए मौके से कई सामान पार कर दिया। मिली खबरों में बताया गया है कि विशेष सुरक्षा वाले डीएसपीएम पावर प्रोजेक्ट के कंप्यूटर सेक्शन की आलमारी तोड़कर कागजों को बिखेर दिया गया। दैनिक जरूरत के लिए यहां पर रखे गए इंडक्शन और कुछ सामानों को चोरों ने समेत लिया। इसके ठीक बगल में सूचना प्राप्त कर रहे हैं और उसे विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए इनफॉरमेशन सेंटर में स्थित है, यहां तक भी चोरों ने पहुच बनाने की नाकाम कोशिश की। सप्ताह के प्रथम कार्य दिवस यानि सोमवार को सुबह जब अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने कंप्यूटर सेक्शन में चोरों के कारनामे को देखा। जल्द ही यह जानकारी आसपास में फैल गई। इस पर दूसरे कर्मचारियों ने न केवल दिलचस्पी ली बल्कि हैरानी भी जताई कि आखिर गहन सुरक्षा वाले परियोजना क्षेत्र के भीतर चोरों की पहुंच कैसे हो गई और उसे दौरान सुरक्षा तंत्र आखिर क्या कर रहा था। डीएसपीएम इलाके में हुई चोरी की यह घटना अपने आप में अधिकारियों को परेशान कर रही है। अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है कि क्या-क्या सामान चोरों के हिस्से में आया है लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस तरीके से यहां पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं और किस तरीके से सुरक्षा कार्यों की निगरानी की जा रही है। नजदीक के बिजली घर में हुई चोरी को लेकर सीएसईबी पुलिस से जानकारी प्राप्त की गई तो वहां से कहा गया कि ऐसा कोई मामला यहां तक नहीं पहुंचा है। हम जानकारी आने की प्रतीक्षा करेंगे या खुद होकर मालूम करेंगे कि मामला क्या है। स्थिति साफ होने के साथ चोरी के इस प्रकरण में आगे की जांच जरूर की जाएगी।

कोरबा ब्रेकिंग : बस्तर में संभाली कमान, अब मीणा को औद्योगिक नगर की जिम्मेदारी..देखिए सूची

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रहस्यमयी ढंग से हुई युवक की मौत,परिजनों को भी नहीं पता मौत का कारण

Acn18.com/कोरबा में एक युवक की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। परिजनों को भी नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -