ACN18.COM कोरबा/बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण आम जनता को परेशानियों को सामना न करना पड़े इस बात को लेकर कोरबा का निगम प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है। बारिश से पूर्व ही शहर के सभी बड़े-छोटे नालों की सफाई का कार्य शुरु कर दिया गया है। बरसाती पानी का निकासी सुगमता पूर्वक हो सके इसके लिए नालों का चैड़ीकरण भी किया जा रहा है।
माॅनसून के दस्तक देने के साथ ही कोरबा शहर के छोटे-बड़े नालों की चिंता निगम प्रशासन को सताने लगी है। जलजमाव के कारण आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस बात को लेकर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधी सक्रीय हो गए हैं और उनके सफाई को लेकर काम शुरु कर दिया है। इस संबंध में महापौर राजकिशोर ने बताया,कि बरसात से पूर्व शहर के सभी बड़े-छोटे नालों को साफ कर लिया जाएगा। कुछ का काम पूरा हो गया है जबकि कुछ का चल रहा है। बरसात के दिनों में अक्सर शहर के कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिती निर्मित होती है जिससे आम जनता को काफी परेशाानियों का सामना करना पड़ता है।
जलजमाव को लेकर सबसे अधिक समस्या घंटाघर बुधवारी मार्ग पर केसीसी के पास होती है जहां सड़क के उपर कई फिट तक पानी बहता है। हालांकि निगम द्वारा नए सिरे से नाले का निर्माण कराया गया है। महापौर ने दावा किया है,कि इस साल आम जनता को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि अभी बरसात शुरु नहीं हुई है। लेकिन जब शुरु होगी तब पता चल जाएगा,कि महापौर के दावों में कितनी सच्चाई है।
जामा मस्जिद में घुसकर पूजा करने का एलान, ‘श्रीरंगपटना चलो’ के आह्वान के बाद धारा 144 लागू