छत्तीसगढ़ में अफसरशाही की हद पार कर देने का अनोखा मामला सामने आया है। एक फूड इंस्पेक्टर ने जलाशय में डूबा महंगा मोबाईल निकलवाने के लिए पूरा का पूरा जलाशय खाली करवा दिया,जिसके बाद से विभाग में हड़कंप मंच गया है।*
प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इस संबंध में कहा है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मामला कांकेर जिले का है, पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का महंगा मोबाइल खेरकट्टा परलकोट जलाशय में गिर गया था, जिसे निकालने के लिए एक-दो नहीं बल्कि तीन दिनों तक 30 एचपी का पंप लगाकर पानी निकाला गया था, जिसके बाद मोबाइल फोन बरामद हुआ था।