acn18.com उरगा /उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेपारा कचोरा में रहने वाली कुछ महिलाएं इन दिनों काफी परेशान चल रही है। गांव में रहने वाली अनंत कुंवर नामक महिला ने हत्या के मामले में जेल में बंद अपने भाई को बाहर निकलवाले के लिए उनके नाम से कई छोटे बैंको से लोन ले लिया जिसकी अदायगी उसके द्वारा नहीं की जा रही है। अब बैंक कर्मी महिलाओं को रकम अदायगी के लिए परेशान कर रहे हैं। मानसिक रुप से परेशान हो चुकी महिलाओं ने एसपी से शिकायत कर अपनी परेशानी साझा की है।
एसपी कार्यालय के पास मौजूद ये लोग उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेपारा कचोरा के निवासी है जिन्होंने बुरे वक्त में गांव में ही रहने वाली अनंत कुुंवर नामक महिला की आर्थिक सहायता करते हुए अपने नाम से फायनेंस कंपनियों से लोन लेकर इसे दिया लेकिन महिला कंपनी का लोन नहीं पटा रही जिससे इन लोगों को फायनेंस कंपनियां परेशान कर रही है। अनंत कुवंर ने जेल में बंद अपने भाई को छुड़ाने के लिए पैसे लिए थे जिसे वह वापस नहीं कर रही। लोगों का कहना है,कि उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की लेकिन पुलिस भी इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही। परेशान होकर महिलाएं एसपी के पास पहुंची।
लोगों का कहना है,कि ऋण अदायगी के लिए फायनेंस कंपनियों ने कई लोगों के सामान को भी जप्त कर लिया। घर में तालाबंदी कर पैसों की मांग की जाती है। लोगों ने यह भी कहा,कि वो अपनी संपत्ति बेचकर आधा कर्ज चुका चुका है बावजूद इसके उन्हें परेशान किया जा रहा है। वे चाहते है,कि पुलिस इस समस्या का स्थाई समाधान निकाले।
रायपुर : उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा के उपस्थिति में हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर