acn18.com कोरबा / कोरबा के गेवरा बस्ती स्थित एक मकान से अज्ञात चोरों ने एक युवक की बाइक की चोरी कर ली। बाइक के कीमती कलपुर्जों की चोरी कर उसे आदर्श नगर स्थित कचरा सेंटर में फेंककर फरार हो गए। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है,कि आदर्श नगर निवासी आशीष बरेठ अपने गेवरा बस्ती स्थित अपने साथी के घर सोने गया था। बाइक को घर के आंगन में खड़ा कर वह सो गया। आधी रात को जब उसकी नींद खुली तब बाइक पार हो चुकी थी। अगली सुबह कचरा सेंटर में उसकी बाइक पड़ी थी,जिसके दोनो शॉकप,बैटरी सहित अन्य कलपुर्जों की चोरी कर ली गई। मामले की शिकायत कुसमुंडा पुलिस से की गई है।
