acn18.com कोरबा / कोरबा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरीन के लिए काम किया जा रहे हैं ताकि आसपास के लोगों को इनका लाभ मिल सके। ऐसे केंद्रों में संसाधन बढ़ाने का काम चल रहा है। नई दिल्ली से आई एक टीम ने गढ़ उपरौड़ा और तिलकेजा के सरकारी अस्पताल का जायजा लेकर यहां की सेवाओं की गुणवत्ता को परखा।
कोरबा जिले के मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज के साथ एक अपर सीएचसी और पांच विकासखण्ड में इसी स्तर के अस्पतालों का संचालन नागरिक सेवाओं के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में प्राथमिक और लघु स्वास्थ्य केंद्र भी चलाए जा रहे हैं इनके माध्यम से कई लाख की जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहिया कराई जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने यहां पर अधोसंरचना विकसित करने के साथ संसाधनों को बढ़ाया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही कायाकल्प योजना से भी अनेक अस्पताल पुरस्कृत हुए हैं। इससे उन्हें अपनी व्यवस्था को बेहतर करने का विकल्प मिला है। कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए निरंतर जतन हो रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से आई एक टीम के द्वारा हाल में ही गढ़ उपरौड़ा और तिलकेजा के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया गया और वहां की गुणवत्ता से लेकर कामकाज के तौरतरीकों को जाना गया।
जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के अनेक स्वास्थ्य केदो को कायाकल्प योजना में शामिल करने के लिए कई प्रकार के काम किए गए हैं। सभी जरूरी चीज उपलब्ध कराने के साथ कई और पहलुओं पर ध्यान दिया गया है।
औद्योगिक जिला होने के नाते वैसे भी कोरबा का महत्व छत्तीसगढ़ में काफी विशेष बना हुआ है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की अपनी अलग-अलग चुनौतियां हैं और ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं का स्टार अच्छा करना आवश्यक हो गया है। नई सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को वैसे भी प्राथमिकता दे रखी है और इसके अंतर्गत कामकाज किया जा रहे हैं। ऐसी स्त्री में लगता है कि आने वाले दिनों में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केदो की स्थिति को और भी अच्छा किया जाना संभव होगा