Acn18.com/कोरबा के ग्राम सलोरा में संचालित वंदना पॉवर प्लांट की आसमान छूती चिमनी को ध्वस्त कर दिया गया है। कम्पनी के कर्ज में डूबने के कारण प्लांट काफ़ी पहले ही बंद कर दिया गया है जिसके बाद आज चिमनी को डिस्मेंटल कर दिया गया। वर्ष 2010 में प्लांट को शुरू करने 700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। तात्कालिक समय मे 1050 मेगावाट क्षमता का प्लांट स्थापित करने की योजना थी। पहले चरण में 35 मेगावाट की एक इकाई स्थपित की गईं थी और अप्रैल 2012 से उत्पादन भी शुरू हो गया था। लेकिन चार माह के भीतर ही इकाई बन्द हो गई। इस दौरान कम्पनी कर्ज के बोझ तले पूरी तरह से दब गई जिसके कारण प्लांट को बंद करने का निर्णय लेना पड़ा।