spot_img

स्कूल बस ने आॅटो को मारी ठोकर, नहीं हुई किसी तरह की जनहानी, न्यु एरा प्रोग्रेसिव स्कूल की है बस

Must Read

कोरबा शहर में सुबह सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से टल गई। कोतवाली थानांतर्गत सप्तदेव मंदिर के पास एक खाली स्कूल बस के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले डिवाईडर से टकराई फिर एक आॅटो को ठोकर मार दी। हादस में आॅटो सवार यात्री बाल बाल बचे। कहा जा रहा है,कि बस का चालक शराब के नशे में थे इसी कारण हादसा हुआ। हालांकि चालक नशे में होने की बात से साफ इंकार कर रहा है।

- Advertisement -

कोतवाली थानांतर्गत सप्तदेव मंदिर के पास स्कूल बस के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले डिवाईडर से टकराया फिर उसके बाद आॅटो को ठोकर मारते हुए एक एक्टिव वाहन चालक को भी चपेट में ले लिया। हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। दुर्घटना में आॅटो में सवार यात्री बाल बाल बचे गए। वहीं एक्टिवा चालक को भी कुछ नहीं हुआ है। आॅटो चालक ने बताया,कि बस का चालक शराब के नशे में धुत्त है जिसके कारण यह दुर्घटना घटी है। हालांकि बस के चालक ने नशे में होने की बात को साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

जिस स्कूल बस से हादसा हुआ है वह न्यु एरा प्रोग्रेसिव स्कूल है। बस में खाली था अगर इसमें बच्चे होते तो कुछ भी हो सकता था। लेकिन चालक की करतूत के कारण स्कूल का नाम खराब हो सकता है। बहरहाल किसी तरह की जनहानी नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

CBI कोर्ट ने 3 आरोपी को 138 एनआई एक्ट में बाइज्ज़त बरी किया! जानें क्या है पूरा मामला

acn18.com/ रायपुर। मामला रायपुर क्षेत्र का है परिवादी शुभम अग्रवाल ने वर्ष 2016-17 में 04 लोगो को कृष्णकांत, आशीष,...

More Articles Like This

- Advertisement -