प्रदेश के अन्य जिलों की तरह कोरबा जिले में भी स्वाईन फ्लु ने पांव पसारने शुरु कर दिए है। जिले में हाल ही में स्वाईन फ्लु के पांच नए मरीज सामने आए है। सभी का उपचार किया जा रहा है। नए मरीज सामने आने के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें,कि पिछले 15 दिनों के दौरान जिले में स्वाईन फ्लु से आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।
वीओ: डायरिया,डेंगू और मलेरिया के बाद कोरबा जिले में स्वाईन फ्लु का खतरा बढ़ने लगा है। प्रदेश के दूसरों जिलों में कहर बरपाने के बाद कोरबा में भी इस बीमारी ने लोगों को जकड़ना शुरु कर दिया है। जिले में इस बीमारी से पीड़ित पांच नए मरीज सामने आए है,जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। ऐसे मरीजों के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है,जहां उन्हें भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। हम आपको बता दें,कि स्वाईन फ्लु से जिले में दो सप्ताह के भीतर आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।
बाईट: डॉ.एस.एन.केसरी,सीएमएचओ कोरबा
वीओ: स्वाईल फ्लु को लेकर स्वास्थ्य अमले ने लोगों को सचेत रहने को कहा है। विभागीय अधिकारियों ने कहा है,कि अगर स्वाईन फ्लु के लक्षण सामने आते हैं,तो तत्काल उसकी जांच कराए और अस्पताल में उपचार लाभ लें।
मनोज यादव
कोरबा में बढ़ने लगा स्वाईन फ्लु का खतरा,एक साथ मिले पांच नए मरीज,15 दिनों में 6 लोगों की जा चुकी है जान
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -