acn18.com कोरबा / कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक की लापरवाही से एक शव का पीएम होने में घंटो का समय लग गया। चिकित्सक ने समय पर मेमो नहीं दिया जिसके कारण पीएम की प्रक्रिया लटकी रही। हालांकि अस्पताल प्रबंधन को जब इस बात की जानकारी हुई तब वे खुद पुलिस चौकी पहुंचे और डॉक्टर को फटकार लगाते हुए तत्काल मेमो भिजवाया तब जाकर पीएम की प्रक्रिया पूरी हुई।
कोरबा के ग्राम गढ़-उपरोड़ा में रहने वाले एक व्यक्ति ने जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली। मृतक का मेमो देने में देरी करने के कारण उसका शव घंटो तक चीरघर में पड़ा रहा। मेमो के अभाव में पीएम नहीं हो सका जिसके कारण परिजन काफी परेशान नजर आए। इस बात की जानकारी जब मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल प्रबंधन को हुई तब वे पुलिस चौकी पहुंचे और मामले से अवगत हुए,जिसके बाद तुरंत डॉक्टर को फटकार लगाते हुए मेमो जारी करवाया जिसके बाद पीएम की प्रक्रिया पूर्ण हुई।
मृतक राजेंद्र सिंह राठिया ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया था जिसके बाद परिजन रात में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे हुए थे,जहां उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पूरी तरह से डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है जिसने समय पर मेमो जारी नहीं किया और घंटो तक परिजनों को परेशान होना पड़ा।इस मामले में मीडिया की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता,जिन्होंने अस्पताल प्रबंधन को पूरे मामले से अवगत कराया,जिसके बाद मेमो जारी हुआ। बहरहाल इस तरह की लापरवाही से चिकित्सकों को सबक लेने की जरुरत है ताकी लोगों को परेशान ना होना पड़े।
मेमो नहीं मिलने के कारण घंटो परेशान हुए मृतक के परीजन,गढ़-उपरोड़ा निवासी व्यक्ति ने किया था जहर का सेवन,डॉक्टर की लापरवाही उजागर