Acn18.com/सक्ती जिले के ग्राम कटौद के निवासी सड़क की समस्या से पिछले लंबे समय से जूझ रहे है। पक्की सड़क नहीं होने के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गई है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सक्ती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है। पक्की सड़क नहीं बन पाने के कारण बरसात में मार्गो की सूरत पूरी तरह से बिगड़ गई है। हालात कितने खराब हो चले हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशान होना पड़ रहा है। ग्राम कटौद की कहानी भी कुछ इसी तरह की है जहां बरसाती पानी भर जाने के कारण सड़क की हालत काफी खराब हो गई है। आने जाने के लिए लोगों के पास कोई मार्ग नहीं बचा है। ऐसी स्थिती में बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशान होना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा है,कि सड़क ही बदहाली जल्द दूर नहीं की गई तो आने वाले समय में उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा।