ACN18.COM कोरबा / कोरबा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार लगातार तेज हो रहा है। जिले के सीमांत क्षेत्र पसान मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव ने पार्टी प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में आम सभा को संबोधित किया। सरकार की उपलब्धई के आधार पर लोगों से समर्थन देने की अपील की गई। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री विष्णु देव के कार्यक्रम हो रहे हैं और वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के साथ समर्थन की अपील लोगों से कर रहे हैं। कोरबा जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर पसान मैं आयोजित आमसभा में भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में 100 दिन के भीतर सरकार के द्वारा किए गए कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर हो रहे क्रियान्वयन का जिक्र किया। उन्होंने भारत के लगातार विकास की तरफ बढ़ने की बात कही और जनता से कहां की वे लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं।
पार्टी प्रत्याशी सरोज पांडे ने इस मौके पर अपनी बात रखी। उन्होंने मातीन डाई क्षेत्र के विकास की जानकारी देने के साथ कहां की आने वाले दिनों में यहां और भी काम कराए जाएंगे। सभा में उपस्थित सरपंचों की तरफ इशारा करते हुए कहा गया कि उनके क्षेत्र के विकास के लिए लाखों की धनराशि मुहैया कराई जाएगी।
सभा में अनेक जनप्रतिनिधि सहित भाजपा कार्यकर्ता और अनेक गांवों के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई