spot_img

दत्तक केंद्र में मासूम बच्चों को जमीन में पटकती दिखी प्रोग्राम मैनेजर।देखिए वीडियो।

Must Read

Acn18.com/कांकेर शहर के शिवनगर स्थित दत्तक केंद्र मासूमों के लिए ग्रहण केंद्र बन गया है,,, यहां बच्चों की देख भाल एवं भरण पोषण नहीं भल्कि बच्चों के साथ बर्बरता की जा रही है,,,जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,,,वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि किस तरह एक महिला बच्ची के बाल पकड़ उसे उठा कर जमीन में पटक रही है,,,इस वीडियो के सामने आने के बाद इन केंद्रों में बच्चियों की सरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है।

- Advertisement -

वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक महिला बच्चों की बेदर्दी से पिटाई कर ही है,,,महिला ने एक बच्ची को पहले हाथ से मारा फिर बाल पकड़कर उठाकर जमीन पर पटक दिया,,, जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा फिर से खड़ा कर एक बांह पकड़कर पलंग पर पटक दिया,,, बच्ची चीखती है, चिल्लाती है, रोने लगती है लेकिन महिला को उस पर तरस नहीं आया और वह पिटती रही,,,पास से ही दो आया भी गुजरती हैं पर उनकी हिम्मत नहीं कि इस बर्बरता को वह रोक सके,,,,इसके बाद महिला दूर खड़ी बच्ची को पास बुला कर उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट करती है,,, इसके बाद महिला का गुस्सा शांत नहीं होता तो वह बच्चो के साथ गाली गलौच करती है,,,वही इस वीडियो में दिख रही महिला कोई और नहीं यहाँ पदस्थ प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी बताई जा रही है,,,जो बच्चियो के साथ आये दिन इसी तरह मारपीट करती है,,,जिससे बच्चियां भी डरी सहमी हुई रहती है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बिलासपुर में एक घंटे रहेंगे PM मोदी:3 घंटे पहले पहुंचना होगा सभास्थल; SPG के अफसरों ने ली बैठक, पानी के लिए तरसे पुलिसकर्मी

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटा रहेंगे। सभा भीषण गर्मी में 30 मार्च को दोपहर 2...

More Articles Like This

- Advertisement -