acn18.com चिरमिरी / चिरमिरी के गेलहापानी वार्ड में लोगों के द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा के बाद पानी से जुड़ी समस्या का समाधान तेजी से किया जा रहा है। महेंद्रगढ़ विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि फिलहाल टैंकर के माध्यम से पानी भेजने की व्यवस्था की जा रही है । आगे लोगों को नल से पानी प्राप्त होगा।
गेलहापानी में जल आपूर्ति बाधित होने की पूरी समस्या कुल मिलाकर चोरों के कारण निर्मित हुई है जिन्होंने एक बार फिर नजदीक के सब स्टेशन से हजारों के केबल चोरी कर लिए। बार-बार इस प्रकार की घटना इस इलाके में हो रही है इसके कारण जलापूर्ति पर असर पड़ रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले दिनों इसी बात को लेकर यहां के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था और नाराजगी जताई थी। क्षेत्र के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि चोरी इसी घटनाएं पहले भी हुई है और एक बार फिर इस प्रकार का कारनामा हुआ है । इससे पानी की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ा है। संबंधित क्षेत्र के लोगों को पानी देने के लिए व्यवस्था की जा रही है और जल्द ही मोटर पंप को भी ठीक कर लिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की जिम्मेदारी उन पर है इसलिए एक ही क्षेत्र में अधिक समय तक उपस्थित देना संभव नहीं है। फिर भी अपने इलाके से जुड़ी समस्याओं को लेकर वे हमेशा गंभीरता दिखाएंगे। जहां तक सामान्य समस्याओं का मामला है इसे लेकर चुनाव का बहिष्कार करना किसी भी दृष्टिकोण से यह उचित नहीं हो सकता
गेलहापानी से जुड़ी हुई समस्या को लेकर क्या कुछ किया गया है और आगे क्या कुछ करना प्रस्तावित है इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा स्थिति साफ कर दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि संबंधित विकल्पों पर काम होने से लोग अपने उसे निर्णय के बारे में पुनर्विचार जरूर करेंगे जिसमें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही गई थी।