spot_img

हेलिकॉप्टर हादसे का दर्द:शव देख लड़खड़ाई मां तो बेटी ने संभाला; पायलट श्रीवास्तव का दिल्ली, पांडा का रायपुर में अंतिम संस्कार

Must Read

- Advertisement -

ACN18.COM रायपुर/रायपुर एयरपोर्ट में हुए छत्तीसगढ़ के सरकारी हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए दोनों पायलट का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ। अंबेडकर अस्पताल की मॉर्चुरी में दोनों के शव लाए गए। दिल्ली के रहने वाले पायलट कैप्टन एपी श्रीवास्तव और रायपुर के पायलट जीके पांडा के शवों की यहां जांच की गई। पोस्टमार्टम के वक्त तकनीकी विश्लेषण के लिए DGCA की टीम भी मौजूद रही। रायपुर रेंज के आईजी ओपी पाल, एसएसपी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार भी मॉर्चुरी पहुंचे।

मां को बेटी ने संभाला, पायलट एपी श्रीवास्तव का परिवार।
मां को बेटी ने संभाला, पायलट एपी श्रीवास्तव का परिवार।

दिल्ली के रहने वाले पायलट कैप्टन एपी श्रीवास्तव का परिवार भी रायपुर आया। कैप्टन श्रीवास्तव की पत्नी मंजू और बेटी पूर्वी भी दिल्ली से रायपुर आईं। पत्नी मंजू ने पति का शव देखा तो वह लड़खड़ा गईं, तब बेटी ने ही मुश्किल से संभाला। हादसे में मारे गए पायलट श्रीवास्तव का ताल्लुक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के परिवार से है। वो पूर्व पीएम के बेटे और कैबिनेट मंत्री अनिल शास्त्री के साले थे। अनिल के बेटे दिल्ली के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री भी रायपुर आए हैं।

पायलट एपी श्रीवास्तव।
पायलट एपी श्रीवास्तव।

आदर्श ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन एपी श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ सरकार के हैलिकॉप्टर में ट्रेनिंग देने यहां आए थे। हमें बीती रात खबर मिली कि उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। पायलट श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार इंडियन एयर फोर्स के माध्यम से दिल्ली में शनिवार को किया जाएगा। रायपुर से जांच के बाद अब कैप्टन श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर दिल्ली भेज दिया गया है। कैप्टन श्रीवास्तव मूलत: आजमगढ़ के रहने वाले थे।

हादसे में क्रैश हैलीकॉप्टर में सबसे ज्यादा डॉ रमन सिंह ने सफर किया था।
हादसे में क्रैश हैलीकॉप्टर में सबसे ज्यादा डॉ रमन सिंह ने सफर किया था।

कुछ देर बाद छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह भी पहुंचे। उन्होंने भी दोनों पायलट को अपनी श्रद्धांजलि दी । डॉ रमन सिंह ने बताया कि अब पिछले कार्यकाल में उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के पायलट जीके पांडा के साथ काम किया। उनके पारिवारिक संबंध थे, हादसे में हुई इस मौत से वो दुखी हैं, उनके लिए यह निजी क्षति की तरह है। साल 2010 से पायलट जीके पांडा छत्तीसगढ़ सरकार को अपनी सेवाएं दे रहे थे। मूलतः ओडिशा के रहने वाले पांडा एयरफोर्स से रिटायरमेंट के बाद छत्तीसगढ़ में सेवा दे रहे थे। उनका परिवार रायपुर में रहता था, पांडा का अंतिम संस्कार रायपुर में ही किया जा रहा है।

कैप्टन पांडा बीच में।
कैप्टन पांडा बीच में।
आईजी ओपी पॉल, अधिकारियों से जानकारी लेते रहे।
आईजी ओपी पॉल, अधिकारियों से जानकारी लेते रहे।

टेल रोटेटर में आई गड़बड़ी की वजह से हादसा
रायपुर रेंज के आईजी ओपी पाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर डीजीसीए की टीम लगातार हेलिकॉप्टर क्रैश में मलबे की जांच कर रही है। अब तक हुई जांच में हेलिकॉप्टर के टेल रोटेटर में आई गड़बड़ी की वजह से हादसा होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि ये लंबी प्रक्रिया है। इस जांच को पूरा होने में वक्त लगेगा। चॉपर का ब्लैक बॉक्स भी बरामद किया गया है जिसमें आखिरी वक्त में हुई पायलट की बातचीत रिकॉर्ड होती है, जिससे यह पता चल पाता है कि आखिर हादसा क्यों हुआ इसकी जांच की जा रही है।

इस हाल में मिला चॉपर।
इस हाल में मिला चॉपर।

ये हुआ था बीती रात
रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार रात सरकारी हेलिकॉप्टर अगस्ता वैस्टलैंड 109 पावर एलीट क्रैश हो गया। चॉपर में मौजूद दोनों पायलट्स की मौत हो गई है। लैंडिंग के दौरान चॉपर तेजी से जमीन से टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हादसा रात 9 बजकर 10 मिनट पर यह हुआ। चॉपर के दो पायलट कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन अजय श्रीवास्तव रात में फ्लाइंग प्रैक्टिस कर रहे थे। क्रैश में दोनों पायलट की मौत हो गई।

शवों को श्रद्धांजलि देकर रवाना किया गया।
शवों को श्रद्धांजलि देकर रवाना किया गया।
377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -