मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल कोरबा प्रवास पर थे. घंटाघर मैदान में उनकी सभा शुरू हो गई थी. तभी भीड़ में अचानक एक युवक उठा और हाथ में काले झंडे लेकर उसे फहराते हुए भूपेश बघेल वापस जाओ के नारे लगाने लगा. सीएम और आम सभा के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर युवक को दबोच लिया. बाद में इस युवक की पहचान अनुसूचित जनजाति युवा मोर्चा कोरबा के महामंत्री अजय कंवर के रूप में की गई.युवक के इस दुस्साहस से हैरान-परेशान पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर ठुकाई कर दी और उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे अदालत होते हुए जेल भेज दिया