Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग की टीम ने बालको नगर के सिविक सेंटर इलाके में उपस्थिति दर्ज कराते हुए अतिक्रमण को हटाया। अधिगम की ओर से स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि किसी भी इलाके में इस प्रकार की हरकतों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और एक्शन लेंगे।
बालको नगर में बस स्टैंड के आगे सिविक सेंटर शॉपिंग कंपलेक्स स्थित है, जहां पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए नगर निगम को चुनौती दी जा रही थी। अतिक्रमण के कारण इस इलाके में कई समस्याएं सामने आ रही थी और जन सामान्य को परेशान होना पड़ रहा था। लोगों ने अपने स्तर पर इस समस्या को हल करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। उन्होंने इस बारे में जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराने के साथ कार्रवाई करने की मांग की। अधिकारियों के निर्देश पर नगर निगम की टीम सिविक सेंटर पहुंची और अतिक्रमण को हटाया।
नगर निगम की ओर से कार्रवाई करने के बाद यहां ऐलान किया गया कि ऐसी कोई भी हरकत नहीं की जाए जिससे कि हमें कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़े और आपको नुकसान हो। इससे पहले कोरबा के महाराणा प्रताप नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के मामले में कार्रवाई की गई है। इन स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ यह संदेश दिया गया की जो चीज अनुचित है उसे पर एक्शन होगा ही।