आज शाम सूर्य नारायण को अर्ध दिया जाना है छठ मैया का पूजन अर्चन करने के लिए जिस सामग्री की आवश्यकता होती है वह बाजार में बड़ी मात्रा में उपलब्ध है। सामग्री क्रय करने व्रतधारियों के परिजन बाजार पहुंच रहे हैं।
भगवान भुवन भास्कर को जब वह अस्ताचल की ओर अग्रसर होंगे छठ व्रत धारी उन्हें अर्घ्य देंगे। इससे पूर्व छठ मैया की पूजा घाट पर की जाएगी। पूजन के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री बड़ी मात्रा में बाजार में उपलब्ध है ।कोरबा के बुधवारी बाजार इतवारी बाजार निहारिका क्षेत्र समेत और स्थान में बिक रही सामग्री क्रय करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
बाजार में बड़ी मात्रा में गन्ना, पान पत्ता नारियल अदरक का हरा पौधा शकरकंदी नाशपाती शरीफ केला बड़ा नींबू जैसी सामग्री उपलब्ध है। व्रत धारी इसे कपूर दीपक अगरबत्ती बाती कुमकुम चंदन और अन्य पूजन सामग्रियों के साथ सूपा में सजाकर छठ घाट पहुंचेंगे। पूजन सामग्री क्रय करने बाजार पहुंचे लोगों ने बताया कि उनका यह सबसे बड़ा और पवित्र पर्व है