spot_img

चाकू मारकर शुभम साहू की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार, शुभम की उसके दो साथियों ने चाकू मारकर कर दी थी हत्या

Must Read

Acn18.com/सीएसईबी चौकी अंतर्गत ढोढ़ी पारा स्थित भैंस खटाल निवासी शुभम साहू की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है।मामले से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने खुलासा किया है कि अवैध संबंधों की शंका के कारण रिक्की यादव और प्रभाकर ने मिलकर उसकी जान ले ली थी। सीएसईबी चौकी में हुए खुलासे के बाद यह बात सामने आई है कि आरोपी प्रभाकर की पत्नी का मृतक शुभम साहू के साथ अवैध संबंध होने की आशंका थी ।इसी बात को लेकर प्रभाकर शुभम साहू से रंजीश रखता था और उसकी मौत की योजना तैयार कर रहा था।घटना दिनांक के दिन उसने अपने साथी रिक्की यादव को शुभम को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई जिसके तहत मेडिकल से घर लौट रहे शुभम को उन्होंने देखा और अपने साथ नहर के पास ले गए इस दौरान उन्होंने उसके साथ विवाद किया और बोरा सिलने वाले सूजा से उसके छाती पर एक के बाद एक 50 से अधिक वार किया इससे भी उनका मन नहीं भरा तो हथौड़े से उसका सिर कुचल दिया जिससे शुभम मौके पर ही ढेर हो गया।इसके बाद आरोपियों ने शुभम के फोन से उसके जीजा को फोन करके बोला कि हमने शुभम को मौत की घाट उतार दिया है और उसे लेकर चले जाए शुभम के कुछ सांस बची होने कीआस पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन शुभम की सांसे उखड़ चुकी थी इसके बाद उनका आक्रोश अपने चरम पर पहुंच गया और उन्होंने शुभम के शव को लेकर एसपी ऑफिस में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइए पर उन्होंने हथियार डाल दिया और वापस लौट गए इधर मामले का खुलासा करते हुए सीएसईबी पुलिस ने दोनों आरोपियों को सामने लाया और पूरे मामले का राज फास किया

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिविक सेंटर क्षेत्र में नगर निगम ने हटाया बेजाकब्जा,काफी समय से आसपास के लोग कर रहे थे इस पर आपत्ति

Acn18.com/नगर निगम के द्वारा कोरबा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण उन्मूलन विभाग...

More Articles Like This

- Advertisement -