spot_img

मुक्तिधाम का लुक ऐसा कि लोग समझ बैठते हैं पर्यटन स्थल

Must Read

Acn18.com/सामान्य रूप से मुक्तिधाम को लेकर लोगों के मन मे कई तरह के विचार चलते हैं और तस्वीर भी बनती है। जरूरी ना हो तो लोग उसके नजदीक से गुजरने से भी परहेज करते हैं। लेकिन इन सबसे अलग हटकर छत्तीसगढ़ के कोरबा में लोगों की सामूहिक कोशिश कोशिश से एक मुक्तिधाम की पूरी दशा ही बदल दी गई। इसका लुक देखकर कई बार लोग धर्म में पड़ जाते हैं कि यह मुक्तिधाम है या कोई पर्यटन स्थल।

- Advertisement -

कोरबा को लेकर कई प्रकार की धारणाएं बनी हुई है और कहां जाता है कि इसका नामकरण भले ही पहाड़ी कोरबा के नाम पर हुआ है लेकिन आर्थिक स्थिति के आधार पर कहा जा सकता है कि इस पर कुबेर की कृपा है। और जब इस तरह की बातें होंगी तो कई प्रकार के बदलाव भी स्वाभाविक रूप से आएंगे ही। नगर पालिका निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 पौड़ी बाहर में स्थित मुक्तिधाम का कलेवर कुछ दिनों में बहुत शानदार कर लिया गया है। इसके रंग रोगन के साथ-साथ पूरे परिसर की व्यवस्था ही गजब की हो गई है। यहां का उद्यान देखकर लोग चकित रह जाते हैं कि मुक्तिधाम क्या ऐसा भी हो सकता है। मुक्तिधाम सेवा समिति के सुनील जैन बताते हैं की चार लोगों से शुरू हुई समिति में 16 लोग हो गए हैं जो प्रतिदिन यहां पर सेवा कार्य करते हैं। प्रथम चरण का काम पूरा कर लिया गया है। सभी समाज के सहयोग से 9 लख रुपए इस काम पर खर्च किए गए हैं।

मुक्ति धाम परिसर में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए, इसके लिए बैठक व्यवस्था को बेहतर करते हुए शेड में पंखे भी लगाए गए हैं। बताया गया कि मुक्तिधाम परिसर में डेढ़ एकड़ की जमीन को विकसित करना है इसके लिए नगर निगम से मिलकर बात की जाएगी।

थोड़ी बाहर के मुक्तिधाम की स्थिति को आदर्श बनाने के लिए समिति ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया है। पार्षद प्रदीप जायसवाल ने इसके लिए सभी की सराहना की।

कुल मिलाकर जो काम थोड़ी बाहर क्षेत्र में मुक्तिधाम के लिए लोगों की ओर से किया गया है वह इस बात को रेखांकित करता है कि खुले मन से आप किसी कम को करना चाहते हैं तो इसके लिए सहयोग देने वालों की शहर में बिल्कुल कमी नहीं है और फिर ऐसे कामों के अच्छे नतीजे आएंगे ही

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -