Acn18.com/आरंग में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के पारागांव चेकिंग पॉइंट में घुसने से ड्यूटी में तैनात कैमरामैन की मौत हो गई, जबकि एक हवलदार घायल हो गया जिसे आरंग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना रात्रि लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया तथा अस्पताल में भर्ती हवलदार से भी मुलाकात की।
ड्यूटी में तैनात कैमरा मैन को लिया चपेट में
आरंग थाना प्रभारी एस एन सिंह ने बताया कि संबलपुर की और से लोहा भर कर आ रही ट्रक क्र CG-06 GP 5155 तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चेकिंग पॉइंट में लगे सेंड ड्रम को ठोकर मारते हुए पुलिस के अस्थाई चौकी में घुस गया। जहां ड्यूटी में तैनात कैमरा मैन धनंजय धीवर को अपने चपेट में ले लिया जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई साथ ही एक हवलदार उत्तम सोनी को मामूली चोट आई जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में किया गया। जिसके बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
यात्री प्रतीक्षालय हुआ क्षतिग्रस्त
घटना की जानकारी मिलते ही IG आर एल डांगी SP प्रशांत अग्रवाल कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर दयाल सहित जिले के उच्चाधिकारी SDM आरंग तहसीलदार तथा थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। अस्थाई चौकी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आपको बता दें कि निसदा मोड़ में बने अस्थाई चौकी को एक दिन पूर्व ही यहां शिफ्ट किया गया था जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है साथ ही यात्री प्रतीक्षालय भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।