spot_img

बाघ की दहाड़ से थर्राया जंगल, भागे ग्रामीण :कैलाशपुर फॉरेस्ट रेंज में घूमता दिखा टाइगर, कई मवेशियों का कर चुका है शिकार

Must Read

acn18.com बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से एक बाघ ने आतंक मचाकर रखा है। वो जिले के अलग-अलग जंगलों में घूम रहा है और कई मवेशियों को खा चुका है। इस बीच उसने जंगली सुअर को भी अपना शिकार बनाया। फिर से लोगों ने उसे कैलाशपुर के जंगल में देखा है। दहशत में कई लोगों ने इस क्षेत्र को छोड़ दिया हैं।

- Advertisement -

वाड्रफनगर इलाके से यह जंगल लगा हुआ है। यहीं पर यह बाघ विचरण कर रहा है। कई बार उसकी दहाड़ सुनाई दी है। जिसकी वजह से लोग काफी दहशत में है। यहीं पास अंबिकापुर-बनारस मार्ग भी है। इस कारण से वन विभाग की टीम बाघ पर विशेष रूप से निगरानी कर रही है। लोगों से भी जंगल की ओर नहीं जाने को कहा गया है।

कैलाशपुर के जंगल और मोहन गांव और खरहरा नाले के बीच बाघ को घूमता देखा गया है।
कैलाशपुर के जंगल और मोहन गांव और खरहरा नाले के बीच बाघ को घूमता देखा गया है।

बताया गया कि कुछ लोग मंगलवार की सुबह कैलाशपुर जंगल की तरफ गए थे। इसी दौरान उन्होंने बाघ को देखा था। इसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई थी। यह जंगल ग्राम मोरन और खरहरा नाले के बीच है। इस वजह से वन विभाग और पुलिस की टीम कड़ी निगरानी रख रही है। वे वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को सुरक्षित वहां से निकाल रहे हैं।

शाम को दूसरे जंगल में दिखा बाघ

उधर, यही बाघ मंगलवार शाम को खरहरा जंगल में पहुंच गया था। यहां भी लोगों ने उसे विचरण करते देखा है। इस वजह से भी लोग और डरे हुए हैं। एक सप्ताह पहले इसी बाघ ने ही ग्राम पेंडारी के एकनारा पारा में एक बैल को मार डाला था। ग्रामीणों के अनुसार 3 दिन तक उसने बैल का मांस खाया था। इस घटना के एक महीने पहले बाघ ने सूरजपुर जिले के बिहारपुर क्षेत्र में कई मवेशियों की जान ले ली थी।

छत्तीसगढ़ का बजट सत्र आज से:11 बजे राज्यपाल का होगा अभिभाषण, ऐप के जरिए से भी दी जाएगी कार्यवाही की जानकारी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रक्तदान करने के लिए आगे आए कोरबा के पत्रकार.वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में हुआ आयोजन

ACN18.COM कोरबा / तिलक मार्ग स्थित प्रेस क्लब भवन में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पासवान की स्मृति में रक्तदान शिविर...

More Articles Like This

- Advertisement -