spot_img

छत्तीसगढ़ ‌विधानसभा का बजट सत्र:राज्यपाल बिस्वा भूषण का अभिभाषण शुरू , ऐप के जरिए से भी मिलेगी कार्यवाही की जानकारी

Must Read

acn18.com रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत गई। नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण चल रहा है। राज्यपाल ने अंग्रेजी में भी अपना अभिभाषण पढ़ा। पहली बार सदन की कार्यवाही की जानकारी ऐप के जरिए से दी जाएगी और कोरोना काल से बंद दर्शकदीर्घा को पूरी तरह से खोला गया है।

- Advertisement -

इससे पहले स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम सहित समिति के सदस्य शामिल हुए।

विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई, जिसमें सीएम भूपेश, नेता प्रतिपक्ष चंदेल के साथ मंत्री भी शामिल हुए।
विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई, जिसमें सीएम भूपेश, नेता प्रतिपक्ष चंदेल के साथ मंत्री भी शामिल हुए।

1 मार्च से 24 मार्च तक बजट सत्र की कार्यवाही रखी गई है। इसमें कुल 14 बैठकें होगी। 6 मार्च को होली से ठीक पहले बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद होली की छुट्टी रहेगी। इसके बाद फिर से बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी। स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने बताया कि अबतक 1730 प्रश्न आ चुके हैं। जिसपर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी। 57 ध्यानाकर्षण बिंदु भी आए हैं।

बैठक में शामिल भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत।
बैठक में शामिल भूपेश बघेल के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत।

प्रदेश में इस बार विधानसभा में ऑनलाइन बजट पेश किया जाएगा। छत्तीसगढ़ बनने के बाद 22 सालों में पहली बार ऐसा होगा कि विधायकों को मैनुअल बजट की कॉपी नहीं दी जाएगी, बल्कि उनकी टेबल पर ही मॉनिटर लगे होंगे। इसके पहले सभी विधायकों को इसे ऑपरेट करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इससे सरकार के खजाने में करोड़ों रुपए बचेंगे जो जनता की भलाई में व्यय किए जा सकेंगे। ।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्पीकर महंत और सीएम भूपेश बघेल विधानसभा परिसर में।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, स्पीकर महंत और सीएम भूपेश बघेल विधानसभा परिसर में।

प्रदेश में इस बार यह चुनावी बजट होगा। इसमें जनता के लिए कई रियायतों और सुविधाओं का प्रावधान किया सकता है। माना जा रहा है कि यह अब तक का छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। पिछला बजट 1 लाख 12 हजार 603 करोड़ 40 लाख रुपए का था।

पेपर लेस बजट के फायदे –

– सरकार के करोड़ों रुपए बचेंगे

– पेपरलेस होने से कई पेड़ कटने से बचेंगे

– पर्यावरण की रक्षा होगी- काम आसान होगा

– कर्मचारियों की दौड़-भाग बचेगी

​​​​​​इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

भाजपा बजट सत्र को छोटा करने का सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रही है। इसके अलावा विपक्ष विधानसभा में पीएम आवास योजना, कानून व्यवस्था, नियमितीकरण जैसे मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इसकी तैयारी के लिए आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक रखी गई है।

बाघ की दहाड़ से थर्राया जंगल, भागे ग्रामीण :कैलाशपुर फॉरेस्ट रेंज में घूमता दिखा टाइगर, कई मवेशियों का कर चुका है शिकार

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

यातायात पुलिस को सहूलियत देने पर काम.गर्मी के मौसम में परेशानी दूर करने पर ध्यान

ACN18.COM कोरबा / कोरबा में तापमान का स्तर 42 डिग्री के आसपास पहुंचने के साथ कई प्रकार की परेशानियां...

More Articles Like This

- Advertisement -