acn18.com कोरबा/ हर साल रब्बिउल को हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब का जन्म दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी कोरबा में मरकजी सीरत कमेटी की अगुवाई में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा । इस संबंध में मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि 12 रब्बिल यानी 9 अक्टूबर को शहर में जूलूस निकाला जाएगा।
हर साल की तरह इस साल भी हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। मरकजी सीरत कमेटी की अगुवाई में शहर में जूलस निकला जाण्गा। आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कमेटी के पदधकारियों ने बताया,कि मोहम्मदी का एहतेमाम कर जुलूसे मोहम्मदी का आगाज सीएसईबी की शाही नूरानी मस्जिद से होगा जो गस्त करता हुआ कॉलयरी मस्जिद पहुचेगा, जहाँ पेश इमाम द्वारा परचम कुशाई की अदायगी के बाद जुलूस मुड़ापार होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर मस्जिदे गरीब नवाज पहुचेगी जहां परचम कुशाई के बाद जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए जामा मस्जिद पहुचेगी तदोपरांत जुलूस मुख्यमार्ग, इतवारी बाजार होते हुए मदीना मस्जिद पहुचेगी जहाँ जुलूस का समापन किया जाएगा इस दरमियान जुलूस मार्ग में सरबत एवं हलवे इत्यादि का इंतेजाम किया गया है मदीना मस्जिद पहुचने के बाद वहां मुए मुबारक की जियारत कराई जाएगी।
इस मौके पर बच्चों का जुलूस धनुहार पारा से निकलकर पुरानी बस्ती स्कूल मैदान में समाप्त होगा इसके लिए मरकजी सीरत कमेटी ने अलग टीम बनाई है जो इसका इंतेजाम कर जुलूस को व्यवस्थित ढंग से निकालेगी । इसके साथ ही 8 अक्टूबर को शाम चार बजे गौ माता चैक से बाइक रैली निकाली जाएगी जो कोरबा गस्त करता हुआ वापस कॉलयरी मस्जिद में समाप्त हो जाएगी।
महादेव ऑनलाइन सट्टा कनेक्शन का बड़ा खुलासा:बिलासपुर के कोटा में बंद कमरे में चलती थी सट्टेबाजी; 20-30 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन पकड़ाया