Acn18.com/कोरबा शहर में सरकारी जमीनों को हथियाने का खेल एक बार फिर से शुरु हो गया है। मिनीमाता कॉलेज के पीछे मौजूद एसईसीएल की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। विभिन्न समाज के नाम पर यहां पर जमीन पर कब्जा करने की होड़ मच गई है। इतना ही नहीं संजय नगर से खदेड़े गए लोग भी मौके का फायदा उठाकर पेड़ों पर रस्सी बांधकर जमीन पर कब्जा कर रहे है। अतिक्रमण की आड़ में हरे भरे पेड़ों को काटने की तैयारी चल रही है। हालांकि जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और बेजा कब्जाधारियों करे समझाया। पार्षद पति ने कहा है,कि इस संबंध में उनके द्वारा कलेक्टर और एसईसीएल प्रबंधन को पत्र लिखा जाएगा।