spot_img

शराब के नशे में धुत होकर कर्मचारी ने किया हंगामा:नोटिस जारी हुआ, तो जवाब देने के बजाय फिर शराब पीकर पहुंच गया कार्यालय

Must Read

Acn18.com/जशपुर जिले के जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी ने नशे में धुत होकर कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। घटना 2 जून की है, जिस पर अधिकारी ने कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

- Advertisement -

सरकारी दफ्तर में शराब के नशे में धुत कर्मचारी कृष्णा राम का वीडियो वायरल होने के बाद जल संसाधन विभाग के ईई ने नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा था, लेकिन कर्मचारी ने अब तक अपना जवाब दाखिल नहीं किया है। ऊपर से दोबारा शराब पीकर कार्यालय पहुंच गया और हंगामा करने लगा।

जानकारी के मुताबिक, जशपुर के जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी कृष्णा राम डाटा ऑपरेटर के पद पर रेगुलर कर्मचारी है। 2 जून को कर्मचारी नशे में धुत होकर ऑफिस पहुंचा और यहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के साथ बहस करने लगा। काफी समझने के बाद भी नशे में धुत कृष्णा राम ने किसी की बात नहीं सुनी और पूरे कार्यालय में घूम-घूमकर तमाशा करने लगा। इस दौरान एक कर्मचारी ने कृष्णा राम का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया।

जब इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने आनन-फानन में नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने का आदेश जारी किया, लेकिन कर्मचारी कृष्णा राम ने जवाब देने के बजाय फिर से शराब पीकर कार्यालय पहुंच गया और उत्पात मचाने लगा।

मामले को लेकर जल संसाधन विभाग जशपुर के ईई (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) विजय जामनिक का कहना है कि मामला गंभीर है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -